२६ जनवरी (गणतंत्र दिवस )
![]() |
जिस दिन भारत पूर्णतया गणतंत्र घोषित किया गया और जिस दिन देश में संविधान लागू हुआ वह दिन था 26 जनवरी 1950 इसी दिन सूर्योदय के साथ भारत की राजधानी दिल्ली में भारतीय गणराज्य के रूप में नवीन युग का उदय हुआ । गणतंत्र का अर्थ है -समूह के द्वारा संचालित शासन व्यस्था । गणतंत्र दिवस (republic day of india) विशेष महत्व रखता है। भारत ने अपने देश में राजतंत्र के बजाये गणतन्त्र लागू किया । इस दिन प ० जवाहर लाल नेहरू ने 1929 ई ० लाहौर में रावी नदी के तट पर रात्रि में एक बजे कांग्रेस अधिवेशन में कहा था कि -'आज से हम स्वतंत्र है और देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हम अपने प्राणो को स्वतंत्रता की बलिवेदी पर होम कर देंगे '। इसी दिन 1950 में हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। भारतीय संविधान बनने में कुल 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लगे थे। भारतीय संविधान 1949 ई० में बन कर तैयार हुआ इसे तैयार करने में डॉ भीमराव अम्बेडकर ने विशेष योगदान दिया इसी कारण उन्हें संविधान का निर्माता भी कहा गया।
इतिहास --
प ० जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेसन दिसम्बर 1929 ई० में हुआ और यह घोषणा की गयी कि यदि ब्रिटिश सरकार जनवरी 1930 तक भारत को डोमेन का पद नहीं प्रदान करेगी तो भारत अपने को पूर्ण स्वतन्त्र घोषित कर देगा ।
समारोह --
गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी भारतीय राष्ट्रपति के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाता है इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान होता है । गणतंत्र दिवस को पुरे देश में विशेष कर राजधानी दिल्ली में विशेष रूप से मनाया जाता है इस अवसर पर हर साल एक भव्य परेड इण्डिया गेट से राष्ट्रपति के भवन तक राजपथ नई दिल्ली में आयोजित जाता है । परेड प्रारम्भ करते हुए प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पर पुष्प माला डालते है। इसके बाद शहीद सैनिको की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाता है।
जय हिन्द जय भारत
इतिहास --
प ० जवाहर लाल नेहरू की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेसन दिसम्बर 1929 ई० में हुआ और यह घोषणा की गयी कि यदि ब्रिटिश सरकार जनवरी 1930 तक भारत को डोमेन का पद नहीं प्रदान करेगी तो भारत अपने को पूर्ण स्वतन्त्र घोषित कर देगा ।
समारोह --
गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी भारतीय राष्ट्रपति के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाता है इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान होता है । गणतंत्र दिवस को पुरे देश में विशेष कर राजधानी दिल्ली में विशेष रूप से मनाया जाता है इस अवसर पर हर साल एक भव्य परेड इण्डिया गेट से राष्ट्रपति के भवन तक राजपथ नई दिल्ली में आयोजित जाता है । परेड प्रारम्भ करते हुए प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पर पुष्प माला डालते है। इसके बाद शहीद सैनिको की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाता है।
जय हिन्द जय भारत

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें