The black dot a
motivational story
एक दिन एक अध्यापक अपनी कच्छा में जाते है और विद्यार्थियो से पूछते है क्या आप लोग exam के लिए तैयार है विद्यार्थियों ने हा कहा और अपनी डेस्क पर exam आरम्भ होने का इंतजार करने लगे अध्यापक ने उन्हे प्रश्न दिया और सभी के ध्यान अपनी कॉपी पर थे किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कुछ देर अध्यापक ने कहा आप का समय समाप्त हो गया सभी विद्यार्थी surprised हो गये क्योकि उनके पास कोई प्रश्न नहीं था कॉपी के बीच में केवल एक काला बिंदु था । अध्यापक ने सभी के चेहरे के भाव देखे और तब बोले कि मै चाहता हु कि तुम सब उस बारे में लिखो जो तुम्हे यहाँ दिखाई दे रहा है । सभी विद्यार्थी confused क्योकि उन्हें लगता है कि यह एक अविस्तृत कार्य है और exam समाप्त होने के बाद अध्यापक ने सभी के कॉपी लिए और उनके उत्तर देख थे और प्रत्येक विद्यार्थी की कॉपी को विद्यार्थियों के सामने जोर से पढ़ भी थे उनमे से किसी के पास या किसी ने भी उस blak dot जो कॉपी के मध्य बनी थी उसका विस्तार या उसको हल करने के बारे में भी किसी ने नहीं सोचा सभी विद्यार्थियों की कॉपी जब अध्यापक पढ़ चुके तो पुरी कच्छा एकदम शान्त बैठी थी । थोड़ी देर के बाद अध्यापक ने इस blak dot को विस्तृत करना प्रारम्भ किया उन्होंने कहा मै ये नहीं चाहता कि तुम बहुत अच्छा करो लेकिन मै इतना चाहता हु कि तुम इस बारे में क्या कुछ सोचते हो तुम लोगो ने सिर्फ और सिर्फ blak dot के बारे में सोचा और अपना पुरा focus उस पर ही किया किसी ने भी white paper के बारे में नहीं सोचा किसी ने नही white paper के बारे में कुछ नहीं लिखा A इसी प्रकार हम अपने जीवन में किसी काम पे केंद्रित होते है तो हम उसे पूरा करने में लग जाते है चाहे वह कितना ही मुश्किल क्यों ना हो यह नहीं सोचते की इस काम को करने के और आसान तरीके हो सकते है।
/kU;okn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें