आम का पेड
एक समय की बात है एक बहुत बड़ा आम का पेड था । एक छोटा बच्चा हर रोज आकर उस पेड के साथ खेलता कभी उस पेड पर चढ़ जाता और आम खाने लगता तो कभी थक कर उस पेड की छाया में बैठ जाता उस बच्चे को खुश देख पेड भी बहुत खुश होता था । समय बीतता गया और बच्चा बड़ा हो गया और वह पेड के साथ खेलना काम कर दिया । एक वह लड़का बहुत दुखी चेहरा लेकर उस पेड के पास पंहुचा और
पेड ने कहा--"आओ और मेरे साथ खेलो ।"
लड़के ने कहा --"अब मै बच्चा नहीं रहा अब मै इस पेड के चारो ओर नहीं खेल सकता अब मुझे खिलौना चाहिए और उन्हें खरीदने के मुझे पैसे की जरूरत है । "पेड ने कहा --माफ़ करना मेरे पास पैसे तो नहीं है लेकिन तुम मेरे सारे आम तोड़ लो और इसे बेच दो तब तुम्हारे पास पैसे हो जाँएंगे ।
लड़का बहुत ही खुश हुआ और सारे आम तोड़े और खुश होकर चल दिया । लड़का बहुत दिनों तक वापस नहीं आया तो पेड बहुत दुखी हो गया । लड़का अब बड़ा हो गया वह एक आदमी बन चूका था। एक दिन वह वापस उस पेड के पास पंहुचा पेड बहुत खुश हुआ और
पेड बोला --"आओ और मेरे साथ खेलो"।
लड़के ने कहा --मेरे पास खेलने के लिए समय नहीं है मुझे अपने परिवार के लिए काम करना है और हमे घर की जरूरत है। क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो ?
पेड ने कहा --माफ़ करना मेरे पास घर नहीं है पर तुम चाहो तो मेरी शाखाएं काट कर अपना घर बनवा सकते हो लड़का खुश हो गया और उसने पेड की साडी शाखाएं काटी और ख़ुशी -ख़ुशी चला गया उसे खुश देख पेड भी बहुत खुश हुआ । बहुत समय तक लड़का वापस नहीं आया तो पेड फिर से दुखी हो गया। गर्मी के मौसम मे वह फिर वापस आया और पेड खुश हो गया। और पेड ने कहा-- "आओ और मेरे साथ खेलो "।
लड़के ने कहा--अब मै बहुत थक चूका हु और आराम करने के लिए नाव की सवारी करना चाहता हु। क्या तुम मुझे एक नाव दे सकते हो ?
पेड ने कहा मेरा तना काट लो और अपनी नाव बना लो खुश रहो। और उस लड़के ने तना काटा और नाव तैयार की और फिर चल दिया । बहुत समय तक वह वपास नहीं आया ।
अंत में कई साल बीत जाने के बाद वह लड़का वापस उस पेड के पास पंहुचा। पेड दुखी हो कर कहा माफ़ करना अब मेरे पास तुम्हे देने के लिए और कुछ नहीं है।
पेड़ ने कहा--अब मैं तुम्हे और आम नहीं दे सकता ।
लड़के ने कहा-- मेरे पास दांत नहीं है।
पेड ने कहा --अब तन भी नहीं चढ़ने के लिए ।
लड़के ने कहा --अब मै बहुत बुढा हो चूका हु ।
पेड ने कहा सच में मै अब तुम्हे कुछ नहीं दे सकता और पेड ने बहुत ही दुःख के साथ कहा कि यदि तुम्हे जरूरत है तो तुम मेरे जड़ को निकाल कर ले जा सकते हो । लड़के ने कहा अब मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है अब मै आराम करने के लिए जगह चाहता हु । मै इन बीते सालो में बहुत थक चूका हु और आराम करने के लिए पुराने पेड की जड़ से अच्छी जगह और नहीं । यह सुन पेड ने कहा --आओ और बैठ कर आराम करो मेरे साथ ।
लड़का बैठ गया और पेड बहुत ही खुश हुआ ।
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें